मदद:- केदारनाथ में भारी बारिश के बाद फंसें यात्रियों के लिए आगे आयी बदरी-केदार मन्दिर समिति, बीकेटीसी अध्यक्ष ने की यह अपील।

BKTC उत्तराखंड केदारनाथ ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- केदारनाथ घाटी के जंगलचट्टी और लिनचोली में भारी बारिश से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से बदरी-केदार मंदिर समिति केदारनाथ धाम में रुके तीर्थयात्रियों की सहायता कर मार्गदर्शन कर रही है।

शुक्रवार को मंदिर ने हेलिपैड पर तीर्थयात्रियों को फल वितरित किए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों को हरसंभव सहायता की जा रही है।

उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि बारिश में सुरक्षित स्थानों में रुके। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि मार्ग की स्थिति ठीक होने और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा करें।
मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी व केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया, 31 जुलाई को केदारनाथ में दर्शन के लिए 2,965 तीर्थयात्री पहुंचे थे। उनमें कुछ यात्री गुप्तकाशी सकुशल पहुंच गए थे। कुछ यात्रियों को लिनचोली से रेस्क्यू कर प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचा है। शुक्रवार को एमआई-17 हेलिकाप्टर से 15 तीर्थयात्रियों को गोचर पहुंचाया गया। अभी धाम में 400 से अधिक तीर्थयात्री मौजूद हैं।