टिहरी गढ़वाल/घनसाली:- घनसाली क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से यहां के लोग स्व. इंद्रमणि बडोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के उच्चीकरण की मांग करते आ रहे थे। जिसे सरकार ने पूरा करते हुए 15.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति देते हुए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ऋषिकेश को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
अस्पताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से 50 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विधायक का आभार जताया है।
आपको बता दें कि 1972 में पीएचसी पिलखी की स्थापना हुई थी। वर्तमान में यहां पर 100 से अधिक की संख्या में ओपीडी प्रत्येक दिन होती है। सीएमओ डा. श्याम विजय ने बताया कि सरकार ने पिलखी अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकरण की स्वीकृति देते हुए इसके लिए 15.80 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। वर्तमान में संचालित भवन और आसपास के ग्रामीणों की ओर से दान दी गई भूमि पर जल्द ही भवन निर्माण शुरू कराया जाएगा। फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों के दो ही पद स्वीकृत थे। लेकिन सीएचसी की स्वीकृति के बाद पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
अस्पताल का विस्तार करते हुए इसे 40 बेड का किया जाएगा। साथ ही यहां पर 13 डॉक्टरों के पद स्वीकृत भी होंगे।