खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत।

हरिद्वार:- जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 51दिन बाद राहत मिली है। आज जिला कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत मंजूर कर दी। चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर 27 जनवरी को फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें सीजेएम कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया था। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ यह मामला खानपुर विधायक के कार्यालय पर हुए फायरिंग की घटना से जुड़ा हुआ था, जिसमें उनका नाम सामने आया था। अब जमानत मिलने के बाद चैंपियन को राहत मिली है और वे जेल से बाहर आ सकेंगे।

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज 18 मार्च मगंलवार को हरिद्वार कोर्ट से बड़ी राहत मिली. हरिद्वार कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत दे दी है। प्रणव सिंह चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने उनके जमानत मिलने की जानकारी दी है. वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि मगंलवार 18 मार्च को प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिस पर शाम को फैसला आया. कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत दे दी है. फिलहाल प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि 26 जनवरी शाम को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे,जहां उन्होंने पहले विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट और फिर गोलीबारी भी की। गोलीबारी के बाद प्रणव सिंह चैंपियन वहां से भाग गए थे। पुलिस ने चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था। 27 जनवरी को पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट में पेश किया था।कोर्ट ने पहले चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। बीते 51 दिनों से चैंपियन जेल से बाहर नहीं आए है। हालांकि जेल में करीब 20 दिन रहने के बाद चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, बीते 31 दिनों से चैंपियन का हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हालांकि आज उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई है।