टिहरी/घनसाली:- घनसाली वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आपके शहर घनसाली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विगत कई वर्षो से अपनी उत्तम सेवाएं दे रहे स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ रमेश भट्ट के अथक प्रयासों से बड़े स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल खुल गया है जिसका आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा घनसाली पहुंचकर अस्पताल का विधिवत उद्धघाटन किया गया।
वहीं घनसाली आगमन पर बेरोजगार एलोपैथिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ टिहरी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुष्प गुच्छ भेंट कर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
बेरोजगार एलोपैथिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ टिहरी द्वारा फार्मासिस्ट भर्तियों को वर्षवार मेरिट के आधार पर करने की घोषणा हेतु स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
बेरोजगार फार्मासिस्ट संघ के दिवाकर भट्ट ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को वेलनेस सेंटर में फार्मासिस्ट का पद सृजित करके उनमें नियुक्ति देने की मांग से संबंधित ज्ञापन दिया गया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री का रुख सकारात्मक रहा तथा स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र बेरोजगार फार्मासिस्टों की मांगों के निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
फार्मासिस्ट दिवाकर भट्ट, व अमित जोशी ने कहा कि सभी बेरोजगार फार्मासिस्ट स्वास्थ्य मंत्री के आश्वाशन से आशान्वित है।
वहीं इस मौके पर बेरोजगार फार्मासिस्ट दिवाकर भट्ट, अमित जोशी, सतीश नेगी, अनूप सेमवाल, अखिलेश डंगवाल, संदीप गुसाईं, संजय राणा, सुरेंद्र राणा, हरीश चंद्र सहित काफी संख्या में जनपद टिहरी के बेरोजगार फार्मासिस्ट मौजूद थे।