ब्रेकिंग:- छतियारा-खवाड़ा मोटरमार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रीय जनता ने दी चेतावनी, विभाग ने लिया संज्ञान।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना के पट्टी बासर के दर्जनों गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग वर्षों से खस्ताहाल स्थिति में है जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता ने द्वारा कई बार लोक निर्माण विभाग घनसाली को इस संबंध में अवगत करा दिया, लेकिन विभाग है कि सुनने को तैयार नहीं।
वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

आपको बता दें कि विगत दिवस लस्यालगांव में बासर पट्टी के जनप्रतिनिधि की ओर से एक बैठक बुलाई गई जिसमें प्रतिनिधियों ने बताया कि इस मोटर मार्ग के संबंध में कई बार विभाग और विधायक को लिखित व मौखिक बताया गया है लेकिन आज तक इस खस्ताहाल मोटर मार्ग की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मोटर मार्ग का नाम बलिदानी विनोद पाल सिंह बिष्ट के नाम से है वह छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे, लेकिन उनके नाम की सड़क की सुध नहीं ली जा रही है।

वहीं बासर पट्टी के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर अतिशीघ्र छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं आया तो क्षेत्रीय जनता को मजबूरन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व चक्काजाम के लिए बाध्य होंगे। जिसका ज्ञापन क्षेत्र के लोगो ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।

वहीं जनप्रतिनिधियों के चेतावनी का विभाग द्वारा तुरंत संज्ञान लिया विभाग का कहना है कि उक्त मोटर मार्ग के डामरीकरण का अनुबन्ध गठित हो गया है तथा 6 किमी भाग में माह नवम्बर 2023 तक व 8 किमी भाग में मार्च 24 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। 4 किमी में पैच मरम्मत कार्य की निविदाएँ आमंत्रित कर दी गयी है उसमे नवम्बर माह तक कार्य पूर्ण हो जायेगा।

बैठक में क्षेपंस जितेन्द्र कठैत, प्रधान राकेश बिष्ट, नौटियाल, पूर्व प्रधान अब्बल सिंह रावत, पंकज भट्ट, प्रीतम सिंह चौहान, हुकुम सिंह बिष्ट, सोहन सिंह बिष्ट, रमन रतूड़ी, कुंवर सिंह आदि मौजूद थे ।