ब्रेकिंग:- नगर निगम ऋषिकेश द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए चलाया जा रहा जनजागरुकता अभियान।

उत्तराखंड ऋषिकेश ब्रेकिंग न्यूज

ऋषिकेश:- नगर निगम ऋषिकेश द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि इस अभियान में त्रिवेणी सेना से जुड़ी हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है ।

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर-घर जाकर डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रकाशित जानकारी का पोस्टर वितरित कर रही हैं तथा लोगों को आवश्यक जानकारी दे रही है। साथ ही घरों के गमले, पुराने टायर, कूलर आदि में जमा पानी को गिराकर डेंगू से बचाव के उपाय बता रहे हैं।

ऋषिकेश नगर की जनता से अपील की जाती है कि अपने घर के आसपास पानी जमा ना होने दें। पुराने टायर गमले, कूलर,नारियल की खोल आदि को हटा ले ताकि उसमें पानी जमा ना हो सके। डेंगू से बचाव के लिए सब की भागीदारी और सबका साथ अत्यंत आवश्यक है।