ब्रेकिंग:- दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत,एक ही परिवार के सात लोग घायल।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम को लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए।

आपको बता दें कि लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर बुधवार शाम को दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को डोईवाला पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राज विक्रम सिंह ने बताया कि लच्छीवाला फ्लाई ओवर के ऊपर बोलेरो और अर्टिका कार की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए है। हादसे में घायल हुआ परिवार यूपी के बिजनौर का रहने वाला है।

घायलों के नाम

सलाउद्दीन (21), नफीस (45), अब्दुल मलिक (34), सम्मी (45) मोहम्मद (35), रिजवान (42) और नदीम अहमद (23) एक ही परिवार के है, जो अर्टिका कार में सवार थे। वहीं बोलेरो सवार दो युवक आलोक (29) और गोपाल सिंह (29) को काफी छोटे आई है।