उत्तरकाशी: बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तरकाशी द्वारा मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस।

उत्तरकाशी उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:- “विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर बुधवार 25 सितम्बर को बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तरकाशी द्वारा जिला प्रभारी सुरेन्द्र चन्द रमोला एवं जिला अध्यक्ष राजेश सेमवाल के नेतृत्व में संघ से जुड़े फ़ार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में मरीजों को फल वितरण कर साथ ही लोगों को दवाओं के वितरण में फ़ार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया।

संघ के जिला प्रभारी सुरेन्द्र रमोला ने कहा कि इस वर्ष पूरे विश्व में फार्मासिस्ट दिवस “वैश्विक स्वास्थ्य आवश्य‌कताओं को पूरा करना” की थीम के साथ मनाया जा रहा है। एफ.आई.पी. ने वर्ष 2009 से दुनिया के कोने-कोने में सेवा दे रहे फार्मासिस्टों के सम्मान में 25 सितम्बर को “वर्ल्ड कार्मासिस्ट डे” मनाने का फैसला किया था।

साथ ही जिला अध्यक्ष राजेश सेमवाल ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है। पहाड़ों में हमेशा से ही फार्मासिस्ट की मुख्य भूमिमा रही है, कोरोना काल के दौरान भी फार्मासिस्ट ने कन्धे से कन्धा मिलाकर मजबूती से अपना फर्ज निभाया है।

सुदूर क्षेत्र जहाँ डॉक्टर्स की पहुँच नहीं वहाँ फार्मासिस्ट सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाकर ग्रामीणों को लाभान्वित करते आ हैं।

कार्यक्रम में संगठन के अन्य सदस्य सत्येन्द्र चौहान, दामोदर चमोली, पूजा चौहान अवधेश भट्ट, कमलेश नौटियाल, महेश भट्ट, जितेंद्र कुड़ियाल भी इस इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।