नशामुक्ति से ही समाज की नई पीढ़ी का उत्थान संभव: डाॅ आर. बी. सिंह

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

नशामुक्ति से ही समाज की नई पीढ़ी का उत्थान संभव: डाॅ आर. बी. सिंह

सभ्य समाज का उदाहरण पेश करती भिलंगना की ग्राम पंचायतें , केपार्स में हुई शराबबंदी का एलान

घनसाली:- नववर्ष के अवसर पर ग्रामसभा केपार्स बासर में नशामुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान रतन सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड जन विकास परिषद के प्रदेश प्रवक्ता एवं नशामुक्ति जनजागरूकता शैक्षिक समिति भिलंगना के महासचिव डॉ. आर.बी.सिंह,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बासर धनपाल बिष्ट एवं पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख जाखणीधार साहब सिंह कुमाईं आदि महानुभावों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

डॉ. आर.बी. सिंह ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी का बौद्धिक एवं सामाजिक विकास नशामुक्त जीवनशैली अपनाने से ही संभव है। वहीं धनपाल सिंह बिष्ट ने ग्रामसभा को मांगलिक कार्यों में शराबबंदी का निर्णय लेने पर बधाई दी।

साहब सिंह कुमाईं ने आधुनिकता के साथ-साथ अपनी मूल संस्कृति से नई पीढ़ी को जुड़े रहने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित अनेक वक्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभावों तथा उससे मुक्ति के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखे गए।

युवा कवि मनोज रमोला तथा बॉबी श्रीवाल ने अपनी कविताओं से अपने गाँव-क्षेत्र को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा सर्वसम्मति से गांव में होने वाले विभिन्न मांगलिक कार्यों में शराब को पूर्ण प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया तथा उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया।

इस मौके पर ग्रामसभा द्वारा नशामुक्ति की पहल के लिए डॉ. आर.बी.सिंह,भरत सिंह नेगी और मनोज रमोला को नशामुक्ति चेतना सम्मान-2026 से प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी बिष्ट,उप प्रधान योगेन्द्र बिष्ट,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल,धर्म सिंह बिष्ट,भरत सिंह नेगी,वीरेन्द्र सेमवाल,साहब सिंह सजवाण,ब्रह्मकुमारी बहनें प्रेरणा एवं कृष्णा,गंभीर सिंह त्यागी,संजय शाह, पत्रकार हर्षमणि उनियाल, प्रताप सिंह बिष्ट, बचेन्द्र बिष्ट, सुमित्रा देवी, रश्मि देवी, संगीता देवी, मनीषा देवी, जलमा देवी, मनोरी लाल, जय सिंह सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन घनसाली जन संघर्ष मोर्चा के महासचिव विनोद शाह ने किया।