दुःखद:- घनसाली में दर्दनाक सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम।
हिंदाव के अंथवाल गांव में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो सगे भाइयों की मौत।
घनसाली:- प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। आये दिन किसी न किसी जनपद से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।
ताजा मामला भिलंगना ब्लॉक के पुर्वाल गांव-अंथवाल गांव मोटर मार्ग का है जहां पर कार दुर्घटना में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनका चचेरा भाई गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। दुर्घटना से अंथवाल गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
घनसाली थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि हिंदाव पट्टी के ग्राम अंथवाल निवासी शिक्षक रमेश प्रसाद अंथवाल (55) और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (68) दोनों पुत्र इंद्र दत्त अंथवाल सहित उनके चचरे भाई प्रदीप अंथवाल एक वर्ष पूर्व आरडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कटिंग की गई गांव की सड़क का काश्तकारों का मुआवजा न दिए जाने को लेकर शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ अपने खेतों के निरीक्षण के लिए गए थे। अपराह्न करीब डेढ़ बजे पुर्वाल गांव-अंथवाल गांव मोटर मार्ग पर चरी नामे तोक में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार तीनों भाई बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। लेकिन 108 एंबुलेस सेवा से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल ने दम तोड़ दिया।
ग्राम प्रशासक रेखा देवी, ग्रामीण प्रेम दत्त अंथवाल ने बताया कि आरडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उक्त सड़क को एक वर्ष पूर्व कटिंग की गई। लेकिन अभी तक काश्तकारों के खेतों का मुआवजा नहीं दिया गया था। उन्होंने बताया कि तीनों लोग विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मुआवजा बनाने के लिए जा रहे थे।
वहीं क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रशासक बसुमति घणाता ने मौके पर पहुंचकर दुःख जताया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम पीएचसी पिलखी में किया गया। घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया है। बताया कि मृतक रमेश प्रसाद अंथवाल बंजियाल गांव के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे, जबकि चिंतामणि अंथवाल फार्मासिस्ट पद से रिटायर्ड हुए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा, शंकर पाल सजवाण, करन घणाता, शिक्षक लोकेंद्र रावत, संजय गुसाईं आदि लोगों ने दुःख व्यक्त किया।