टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, 32 यात्रियों को लेकर जा रही बस सड़क पर पलटी, मची चीख पुकार।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, 32 यात्रियों को लेकर जा रही बस सड़क पर पलटी, मची चीख पुकार।

टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर यात्रियों की बस के पलटने की सूचना है। हादसा टिपरी के पास हुआ। हादसे के वक्त बस में करीब 32 लोग सवार थे, जिसमें से कई के गंभीर रूप से चोटिल होने की सूचना है।

अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हादसा टिपरी से करीब 1.5 किमी आगे डबा खाले नाम तोके के पास हुआ। तेज रफ्तार बस अचानक से बीच सड़क पर पलटी तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 32 लोग सवार थे। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव भेजा गया है। इसके अलावा 15 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बस उत्तरकाशी से केदारनाथ जा रही थी। सभी यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं।

वहीं एसपी टिहरी जे आर जोशी का कहना है कि दो लोग ही थोड़े घायल हुए हैं, बाकी सभी लोग ठीक हैं।

बताते चलें कि इन दिनों उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा चल रही है। तीर्थयात्री उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने के बाद टिहरी जिले के रास्ते केदारनाथ और बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे हैं। इस बस में सवार तीर्थयात्री भी केदारनाथ के लिए जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।