घनसाली/चमियाला:- आज महिलाओं का योगदान सभी क्षेत्र में अहम हैं। महिलाएं समाज के विकास का मुख्य आधार होती हैं। वे परिवार, समाज और देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
जो की आज महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं एवं पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है।
जी हाँ हम बात कर रहे है जनपद टिहरी गढ़वाल की नवसृजित नगर पंचायत चमियाला की प्रथम महिला अध्यक्षा ममता पंवार की जिन्होंने राजनीतिक और सामाजिक अनुभव के साथ-साथ शिक्षा के सफर को भी आगे बढ़ाकर नई मिसाल पेश की है।
आपको बता दें कि बाल विकास विभाग से जीवन का सफर शुरू करने वाली ममता पंवार ने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते ही सफलता हासिल की है। क्योंकि नवसृजित नगर पंचायत चमियाला की पहली अध्यक्षा बनने का गौरव भी ममता पंवार को प्राप्त हुआ है।
आपको बता दें कि एक सामान्य परिवार की महिला ने खुद ही अपने पैरों पर खड़े होने का बेड़ा उठाकर ठान लिया था कि अगर इरादे नेक हो तो सफलता भी कदम चूमने को मजबूर हो जाती है। गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से सफर की शुरुआत करने वाली ममता पंवार ने गृहणी जीवन को भी बखूबी निभाया और पहाड़ों की पगड़ियों में घास और लड़की का बोझा उठाने में भी पीछे नहीं रहती।
आपको बताते चलें हाल ही में सरकार द्वारा आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में जहां दिन रात वर्षों से मेहनत कर रहे युवाओं और युवतियों को सफलता हासिल करने में वर्षों लग गए वहीं नगर पंचायत चमियाला की अध्यक्षा ममता पंवार ने इस मुकाम को एक ही बार में हासिल कर दिया।
ममता की शैक्षिक योग्यता एम0ए, बीएड भी पूरी हुई और वह दैनिक कार्यों को निपटाने के बाद रात में टीईटी को क्वालिफाइड करने के लिए पढ़ाई में प्रयासरत रही। यही नतीजा है कि ममता ने आज टीईटी भी क्वालिफाइड कर दिया है। यह सब उनके परिश्रम का ही नतीजा है।
कामयाबी की इबारत लिखने वाली ममता पंवार की यह कहानी पहाड़ की उन अन्य महिलाओं के लिए सीख है जो अक्सर हिम्मत हारकर अपने रास्ते बदल देते हैं।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्षा ममता पंवार ने बताया कि किसी भी सफलता को इंसान अकेला हासिल नहीं कर सकता है हर सफलता के पीछे उसके परिवार और उससे जुड़े तमाम सामाजिक व शिक्षित लोगों का हाथ ज़रूर होता है जिस कारण जनता की सेवा के साथ-साथ मैंने घर के कार्यों के साथ परिवार की देखभाल और अपनी पढ़ाई जारी रखी।
वह बताती है कि मेरा सपना था कि मै शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ बेहतर कर सकूं, मेरे परिवार के सहयोग से मैने अपनी टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जो कि मेरे लिए गौरवान्वित होने वाली बात है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के अंदर हुनर होता है वह कभी भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता हर क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है आवश्यकता है तो व्यक्ति को कभी भी हार नहीं मानने की कोशिश करते रहना चाहिए जो व्यक्ति प्रयास करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है व्यक्ति को कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि संपूर्ण जिम्मेदारियों का डटकर सामना करना चाहिए। तभी निश्चित है कि सफलता हाथ लग पायेगी।
आपको बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्षा ममता पंवार सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका मैं नजर आती है। समय-समय पर वह गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करते हुए दिखाई देती है जोकि काबिले तारीफ एवं प्रशंसनीय।