घनसाली:- बेलेश्वर अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती को लेकर धरना रहेगा जारी, वार्ता करने सीएमओ पहुंचे धरना स्थल, नही माने आंदोलनकारी।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य

आंदोलनकारी ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय।

घनसाली:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में डाक्टरों की मांग को लेकर केमरघाटी की जनता का धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

सीएचसी बेलेश्वर में डाक्टरों का अभाव बना है जिसको लेकर जनता में आक्रोश है। आक्रोशित जनता ने डाक्टरों व सुविधाओं की मांग को लेकर बीती 1 मार्च से बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के बैनरतले अस्पताल प्रांगण में धरना शुरू कर दिया था जो सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीएचसी बेलेश्वर भिलंगना ब्लाक का मुख्य अस्पताल है जो चारधाम यात्रा से भी जुड़ा है। अस्पताल में वर्षों से डाक्टरों के अधिकांश पद रिक्त चल रहे हैं। अस्पताल में स्वीकृत दस पदों के सापेक्ष वर्तमान में एक पर भी डाक्टर नियुक्त नही है।

वहीं सोमवार को टिहरी सीएमओ डॉ. मनु जैन, एससीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल वार्ता के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। सीएमओ डॉ. जैन ने आश्वासन दिया कि इसी सप्ताह एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी। पीएचसी मैगाधार के डायग्नोलॉजिस्ट को सप्ताह में तीन दिन सीएचसी बेलेश्वर में बैठने, अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ प्रसाद भट्ट का स्थानांतरण रोकने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है।

सीएमओ ने कहा कि प्रदेश डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। टिहरी जनपद में मात्र 4 प्रसूति विशेषज्ञ एवं एक रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध है। उन्होंने शीघ्र ही एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती करने, अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोलने के साथ ही अस्पताल में एक माह के लिये व्यवस्था पर तैनात सर्जन को नियमित करने का आश्वासन दिया मगर लोग नहीं माने। वह जल्द से जल्द मांगों पर समाधान की मांग को लेकर अड़े रहे।

वहीं चौथे दिन धरने पर बैठने वालों में लक्ष्मी देवी, विमला देवी, जयेंद्र सिंह बिष्ट, रोशनलाल जोशी, छब्बीराम जोशी, विजयराम जोशी सहित पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, उम्मेद सिंह चौहान, प्रभात जोशी, अश्वनी मैठाणी, कुंवर सिंह रावत, ममता पंवार, हुकम सिंह रावत और प्रताप सिंह राणा आदि शामिल रहे।