घनसाली:- अधिशासी अभियंता के पहुंचने पर सुलझा 10 साल पहले स्वीकृत मोटर मार्ग का विवाद, सर्वे का कार्य हुआ शुरू।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता का फूल मालाओं से स्वागत।

घनसाली:- टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड स्थित लोक निर्माण विभाग घनसाली के ईई द्वारा विगत दस वर्षों से लंबित पड़ा चानी-तिसरियाड़ा मोटरमार्ग का प्रथम चरण के विवाद का मौके पर जाकर समाधान किया गया। जिसके लिए ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर आभार जताया।

आपको बता दें कि 2013 में स्वीकृत होने के बाद भी दस सालों से चानी-तिसरियाड़ा-विनयखाल मोटर मार्ग का सर्वे नहीं हो पा रहा था। जबकि हाल ही में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी लोकेंद्र दत्त जोशी के नेतृत्व में शिष्टामंडल ने अधिशासी अभियंता डी.सी नौटियाल को ज्ञापन सौंपा था जिसे लेकर अधिशासी अभियंता ने तत्परता दिखाते हुए खुद मंगलवार को गांव पहुंच कर सर्वे करवाया और ग्रामीणों का अपसी विवाद भी सुलझाया।

ग्रामीण लोकेंद्र दत्त जोशी ने बताया कि चानी गांव उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों का गांव है जबकि राज्य बनने के 24 साल बाद भी गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया जिस कारण इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के माध्यम से शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता डी.सी नौटियाल से सर्वे करने की मांग की थी जिसे लेकर अधिशासी अभियंता द्वारा एक माह का समय दिया गया था। जिसके बाद मंगलवार को अधिशासी अभियंता डी.सी नौटियाल गांव में सर्वे टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की वर्षों से लंबित मांग को सुलझाया जिस कारण ग्रामीणों द्वारा अधिशासी अभियंता का फूल मालाओं से स्वागत धन्यवाद किया गया।

ईई डी.सी नौटियाल ने बताया कि चानी गांव की सड़क 2013 में स्वीकृत हो गई थी लेकिन वर्षों से इस मोटर मार्ग का विवाद नहीं सुलझ पा रहा था जिस कारण आज खुद मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से आपसी सहमति बनाई और सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप जोशी, ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान किशन सिंह, विनोद कुमार चिंतामणि जोशी, सोहन पाल पंवार, अमर सिंह राणा, सुंदर लाल, मोर सिंह बिष्ट कनिष्ठ अभियंता गब्बर सिंह पंवार, जलम सिंह रावत, विनोद रावत आदि लोग मौजूद रहे।