घनसाली:- आज घनसाली विधायक शाक्ति लाल शाह ने घनसाली विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत निवालगांव के सेना के जवान स्व0 सन्तोष प्रसाद पैन्यूली के घर जाकर जवान के परिजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा की यह हमारे लिए अत्यंत दुःखद घटना है। हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान में हमेशा तत्पर खड़ी है।
आपको बता दें कि विगत शनिवार अपनी ड्यूटी पर लौटते वक्त देर रात देहरादून के रांगड़ वाला तिराहा पंडितवाड़ी के पास विकासनगर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने प्रेमनगर की ओर से आने वाली बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार संतोष प्रसाद पैन्यूली (30) निवासी निवालगांव, बूढाकेदार, घनसाली गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया की संतोष की शादी तय हो गई थी। अप्रैल में उसके सिर पर सेहरा सजना था, लेकिन परिवार की खुशियां एक झटके में खत्म हो गयी।
विधायक शाह ने स्वार्गीय सन्तोष प्रसाद पैन्यूली के परिजनों व ग्रामीणों को आश्वाशन दिया की जल्दी ही राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय निवालगांव का उच्चीकरण कर विद्यालय का नाम स्वर्गीय सन्तोष प्रसाद पैन्यूली के नाम किया जाएगा।
इसके साथ ही विधायक शक्तिलाल शाह ने निवालगांव में बने विधायक निधि निर्विरोध प्रधान सम्मान निधि से बनें हुयें चौपाल निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत निवालगांव व ग्राम प्रधान का एवं ग्रामीणों का इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद भी किया।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अब्बल सिंह बिष्ट, देवप्रयाग विधानसभा प्रभारी चंद्रकिशोर मैठाणी, बालगंगा मण्डल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, बूढाकेदार मन्दिर समिति आध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य थाती मुकेश, पूर्व मण्डल महामंत्री मालचंद बिष्ट, मण्डल महामंत्री चन्द्रेश नाथ, रगस्या भौन्दी के प्रधान महेश रमोला, आनन्द नेगी, हिम्मत राणा, ग्राम प्रधान आखलेश, पूर्व प्रधान विजेंदर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
