घनसाली/चमियाला:- उत्तराखंड में आजकल बरसात का दौर जारी है अधिकांश जिलों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बरसात की वजह से कई लोगों की मारने एवं घायल होने की खबरें भी सामने आ रही है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया।
वही जनपद टिहरी गढ़वाल में भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी में आज दोपहर से भारी बारिश के कारण नदी,नाले अपने उफान पर है जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
आपको बता दें कि भिलंगना ब्लॉक में बासर पट्टी के कर्णगांव के ग्रामीणों का आज दोपहर से भारी बारिश के चलते ठेकेदार एवं पीडब्लूडी की भारी लापरवाही के कारण कृषि भूमि का भारी नुकसान हो गया है। काश्तकारों की धान की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बासर पट्टी के कर्णगांव से कांगड़ा तक कर्णगांव- राजराजेश्वरी मोटरमार्ग 5 किमी का पीडब्लूडी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो कि लगभग 600 से 700 मीटर कटान का कार्य हो चुका है लेकिन विभाग एवं ठेकेदार द्वारा अभी तक उक्त मोटरमार्ग से निकलने वाले मलबे हेतु कोई सुरक्षित डंपिंग जोन नहीं बनाया गया है जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आज दोपहर से भारी बारिश होने की वजह से उक्त निर्माणाधीन मोटर मार्ग में डंपिंग जोन ना होने की वजह से ग्राम पंचायत कर्णगांव के काश्तकारों के हाल ही में धान की रोपाई की हुई फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, संबंधित ठेकेदार द्वारा सुरक्षित डंपिंग जोन न बनाने की वजह से रोड से कटिंग किया गया मलबा सीधे ग्रामीणों के खेतों में बरसात के पानी के साथ बह गया है जिससे ग्रामीणों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
वहीं कर्णगांव ग्राम प्रधान उदय सिंह का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा उक्त मोटर मार्ग के निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित ठेकेदार को पहले डंपिंग जोन बनाने को कहा गया था लेकिन उनके द्वारा डंपिंग जोन ना बनाए जाने के कारण आज ग्रामीणों का काफी नुकसान हो गया है। ग्राम प्रधान उदय सिंह ने संबंधित विभाग से काश्तकारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
वहीं पीडब्लूडी घनसाली अधिशासी अभियंता जगदीश खाती का कहना है कि अभी संबंधित ठेकेदार द्वारा मशीन से ट्रेस कट में काटा गया है संबंधित ठेकेदार को डंपिंग जोन बनाने को कहा गया है अभी सिर्फ मशीन अपने जाने के लिए रास्ता बना रही है डंपिंग जोन बनने में समय लगता है जल्दी उक्त मोटर मार्ग पर डंपिंग जोन बना दिया जाएगा।
