देहरादून:- उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को डिस्कवर उत्तराखंड 24न्यूज द्वारा विगत 6 जुलाई को संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में “उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न हस्तियों को उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडुड़ी भूषण सहित पद्मश्री कल्याण सिंह रावत विशिष्ट अतिथि और डिस्कवर उत्तराखंड चीफ एडिटर अम्बेश पंत रहे।
कार्यक्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड कीर्तिनगर की राजकीय इण्टर कॉलेज न्यूली अकरी की शिक्षिका बबीता थपलियाल (प्रवक्ता अर्थशास्त्र) जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जाने पर उनको “उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।
बबिता थपलियाल एक बहुत अच्छी मोटिवेशनल स्पीकर के साथ श्रीमद्भागवत कथा वक्ता (शास्त्री) भी है जिनके द्वारा कई जगह श्रीमद्भागवत कथा में व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथा का वाचन किया जा चुका है जो कि अपने आप मे एक महिला के लिए अद्भुत उपलब्धि है।
आपको बता दें कि बबिता थपलियाल टिहरी के भिलंगना विकासखंड के ग्राम पंचायत सेंदुल केमरा के निवासी है व वर्तमान में विकासखंड कीर्तिनगर के राजकीय इण्टर कॉलेज न्यूली अकरी में प्रवक्ता अर्थशास्त्र अपनी सेवाएं दे रही है।
शिक्षिका बबिता थपलियाल के पति अरुणेश मैठाणी भी शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक कार्यरत है। शिक्षिका बबिता को मिले इस सम्मान हेतु पूरे परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
यह सम्मान 05 विशेष श्रेणियों में दिया गया जो की निम्नलिखित हैं –
1. उत्कृष्ट संस्थान श्रेणी : कुल 03
मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर गढ़वाल,, दून इंटरनेशनल स्कूल,, मानस इंटरनेशनल स्कूल
2. ब्यूरोक्रेट्स श्रेणी: कुल 04 व्यक्ति
3. सामाजिक, राजनीतिक एवम् उद्यमिता श्रेणी : कुल 07 व्यक्ति
4. उच्च एवम् तकनीकी शिक्षा: कुल 08 शिक्षक
5. विद्यालयी शिक्षा श्रेणी: कुल 42 शिक्षक एवम् शिक्षिकाएं।
इनके अतिरिक्त उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।