◆ वेलनेश सेंटर पर ऐलोपैथिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट का पद सृजित करने की मांग की।
देहरादून :- बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से प्रदेश के बेरोजगार फार्मासिस्टों के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग उठाई है।
मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि किस प्रकार से लंबे समय से प्रदेश में फार्मासिस्ट की भर्ती न होने के कारण प्रदेश में बेरोजगार फार्मासिस्ट दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं।
संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने फार्मासिस्टों की पूरी समस्या रखी।
स्वास्थ्य मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिलाया है कि जल्दी से जल्दी बेरोजगार फार्मासिस्टों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा।
बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह रावत व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद पंवार ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर धनसिह रावत से मुलाकात कर मंत्री का धन्यवाद प्रकट किया।
लगातार कई वर्षो से हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर/ आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे डिप्लोमा फार्मासिस्ट दूर दराज व दुर्गम क्षेत्र से प्राथमिक उपचार के लिए बुजुर्गो व आम जनता को कईं किलोमीटर पैदल चल कर पीएचसी व सीएचसी मे आना पड़ता है जिस कारण मरीजों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह रावत ने कहा कि वेलनेश सेंटर पर ऐलोपैथिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट का पद सृजित कर वहां की आम जनता को प्राथमिक उपचार के साथ आवश्यक दवाएं भी नजदीक में ही उपलब्ध हो जाऐगी । जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकेंगी।