ब्रेकिंग:- चारधाम यात्रा के लिए 116.24 करोड़ का बजट पास, यात्री सुविधाओं के विकास पर 10 करोड़ होगा खर्च।

BKTC उत्तराखंड चारधाम यात्रा देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 116 करोड़ से अधिक का बजट पारित किया गया। जिसमें आय के सापेक्ष यात्री सुविधाओं पर व्यय का समान प्रावधान किया गया। बीकेटीसी यात्री सुविधाओं के विकास के लिए सरकार को 10 करोड़ की राशि देगी।

शनिवार को कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई। जिसमें बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय का अनुमान 54.44 करोड़ है। जबकि इतनी ही राशि का व्यय प्रस्तावित है। केदारनाथ धाम के लिए 62.40 करोड़ आय का बजट पारित किया गया।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया है। मंदिरों का रखरखाव, जीर्णोद्धार समेत पूजा एवं भोग व्यवस्था, विश्रामगृहों की साज- सज्जा, नवनिर्माण, ई-आफिसों की स्थापना, बदरीनाथ-केदारनाथ में अवस्थापना सुविधाओं, कार्यालय आवासों के निर्माण, प्रचार-प्रसार, कर्मचारियों के कल्याण, समिति की ओर से संचालित संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास आदि पर फोकस किया गया है।

मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट 2024-25 की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि गत वर्ष बीकेटीसी को 92.36 करोड़ से अधिक आय प्राप्त हुई थी। जिसके सापेक्ष 75.78 करोड़ से अधिक का व्यय किया गया। बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। मंदिर समिति के धार्मिक सेवा संवर्ग सेवा नियमावली 2024 के तहत भर्ती प्रक्रिया एवं पदों पर नियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।