ब्रेकिंग:- टिहरी में फिर एक और शराबी ड्राइवर ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, दोनों घायल।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

ब्रेकिंग:- टिहरी में फिर एक और शराबी ड्राइवर ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, दोनों घायल।

टिहरी गढ़वाल:- टिहरी बौराड़ी स्टेडियम के पास शराब के नशे में धुत एक ऑल्टो कार UK09C-1454 चालक ने 2 नेपाली मजदूरों को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों मजदूर घायल हो गये हैं।

घायल मजदूरों की पहचान ज्योति बहादुर(45 ) पुत्र अवैस बहादुर,निवास-बौराड़ी, जय बहादुर(40 ) पुत्र गैंत्तव बहादुर के रूप में हुई है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायल मजदूरों को जिला अस्पताल बौराड़ी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मजदूरों को टक्कर मारने वाले आरोपी की पहचान प्रवीन कुमार पुत्र एलम दास के रूप में हुई है।

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले एक खंड विकास अधिकारी ने भी शराब के नशे ने अपनी कार से 3 लोगो को रौंदा था जिनकी मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।