

टिहरी/ घनसाली:- उत्तराखंड में वर्तमान में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। टिहरी जनपद सहित उत्तराखंड के सभी जनपद आपदा का दंश झेल रहे है जिसमे कई लोग असमय काल के ग्रास में समा चुके है।
वहीं टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित मान्दरा गांव के ठीक ऊपर दिन दोपहर भारी भूस्खलन हो गया जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर है और तिनगढ में आई आपदा को याद कर सहम जा रहे है।
ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि मान्दरा गांव विगत कई वर्षों से भूस्खलन की मार झेल रहा है इसके बाद भी शासन प्रशासन ने इस और कभी कोई ध्यान नहीं दिया
उन्होंने बताया कि पिछले 2011, 2013 और 2017 में भी गांव के ऊपर-नीचे काफी भूस्खलन हुआ था। जिला प्रशासन अभी तक क्षति का कोई आंकलन नहीं कर पाया है। आज सुबह को गांव के ऊपर भारी भूस्खलन हो गया। जिसकी वजह से जल जीवन मिशन के फिल्डर टैंक को नुकसान हो रहा है टैंक में रिसाव हो रहा है।

पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार और विभाग को लाख मना करने के वावजूद भी जबरदस्ती पानी के फिल्टर टैंक बनाए गए। जिस कारण आज गांव को डर के साये में जीना पड़ रहा है।
वहीं तमाम ग्रामीण सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग और पक्का ट्रिटमेंट की मांग कर रहे हैं। केपार्स गांव के द्वारा जबरदस्ती बनाई गई पेयजल लाइन और फिल्टर टैंक को हटाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को सूचना करने पर राजस्व उप निरीक्षक एन डी जोशी द्वारा मौके का मुआयना कर ग्रामीण की क्षतिग्रस्त कृषि भूमि और अन्य नुकसान का जायजा लिया गया है।