घनसाली में लगातार बढ़ रहा भाजपा का कुनबा, भाजपा में शामिल हुए कई कांग्रेसी कार्यकर्ता, नगर पंचायत चमियाला, घनसाली फतह करने का मिशन।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

चमियाला/घनसाली:- नगर निकाय के चुनाव अपने जोरों पर है। पार्टी प्रत्याशी लगातार वोटरों को रिझाने में लगे है, वहीं दूसरी तरफ एक पार्टी के नेता दूसरे पार्टी का दामन थामते भी नजर आ रहे है। दल बदल का दौर जारी है।

वहीं निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और निकाय चुनाव प्रभारी व डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला की देखरेख में चमियाला में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भाजपा में शामिल कराया।

वहीं उन्होंने पार्टी प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा को जिताने का संकल्प लिया।

मंगलवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक शक्तिलाल शाह और प्रभारी सुभाष चंद रमोला ने पूर्व बीडीसी सदस्य शैलेंद्र रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष गैणा सिंह पंवार, सूरत सिंह पंवार, मदन असवाल, हुकम सिंह लिंगवाल, सचिन पोखरियाल, दीप चंद रमोला, खेम सिंह रावत को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

वहीं विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि जिस तरह से चमियाला और घनसाली में भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास है, निश्चित ही दोनों नगर पंचायतों में अध्यक्ष सहित वार्ड सभासदों के पदों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे। भाजपा का बोर्ड बनने पर यहां का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई आदि को बेहतर किया जाएगा।