देहरादूनः- उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। इसके लिए राज्य में जल्द ही फीस एक्ट लागू होने वाला है। इस बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान सामने आ रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि आम अभिभावकों को किसी भी कीमत पर ठगने नही दिया जाएगा, फीस एक्ट इस प्रदेश का अहम संकल्प है। जल्द ही ये एक्ट लागू कर दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस एक्ट के पीछे सरकार की भावना जनता हित में कार्य करने की है। सरकार किसी को फायदा पहुंचाने या किसी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ये एक्ट नहीं ला रही है। बल्कि सरकार का उद्देश्य जनता को ठगने से बचाना है ,अगर कोई स्कूल बच्चों को सुविधा देता है तो वो फीस ले सकता है, हम उसको नही रोकेंगे। लेकिन किसी को ठगने भी नहीं देंगे। जो स्कूल अभिभावकों व बच्चों को सुविधा नही दे सकता वो फीस नही ले सकता है। फीस के नाम पर हो रही लूट को रोकने के लिए इस एक्ट को बनाया गया है। कई समस्याओं के समाधान के लिए फीस एक्ट बनाया जाएगा और उसमें जो टेक्निकल कमिया थी वो लगभग खत्म कर दी गयी है।