ब्रेकिंग:- घनसाली में व्यापारियों के आंदोलन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर लगा अस्थायी विराम, पूर्व विधायक भीमलाल का व्यापारियों को समर्थन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल/ घनसाली:- उत्तराखण्ड में न्यायालय के सड़को पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश पर जिस तरह से घनसाली में बिना नोटिस व बिना समय दिये तोड़-फोड़ कर दो जून की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे स्थानीय निवासियों व व्यापारियों को शासन व प्रशासन की मार झेलनी पड़ी उससे व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनो में भारी आक्रोश व्यापत है।

व्यापारियों व सामाजिक संगठनो के शासन-प्रशासन के हिटलर शाही अमानवीय अव्यवस्था के खिलाफ बाजार बंद कर एकजुटता के साथ घनसाली को उजाड़ने से रोकने के लिए अंतिम सांस तक आंदोलन की चेतावनी देते हुए जंहा एक ओर न्यायालय का सम्मान करने की बात की वंही दूसरी तरफ स्थानीय क्षेत्रीय मूल निवासियों जो वर्षों से अपनी आजीविका चला रहे है उनके घरों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ने की कार्यवाही को रोकते हुए उनके साथ न्याय करने की मांग की है।

वहीं निरंतर जन सेवा के कार्यों में निरंतर अग्रणीय भूमिका निभाने वाले व अपने पत्राचार के माध्यम से सरकार तक आम जनता की बात पहुचाने वाले पूर्व विधायक भीमलाल आर्य भी घनसाली के पीड़ित व्यापारी भाइयों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के हिटलर शाही अमानवीय अवैधानिक अव्यवस्था के तरीके के लिए स्थानीय व्यापारियों व नागरिको को एकजुट होकर घनसाली को बचाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि एक तरफ सरकार समस्यों के समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टि के साथ अपनी कार्य संस्कृति के जरिये सरकार को जनता के लिए जबाब देही बनाने की बात कर रही है दूसरी तरफ अधिकारीगण मनमाने तरीके अपना रहे है।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल, कोषाध्यक्ष चतर सिंह रमोला, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह कुमाइं, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत सिंह सहित अनेक व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने घनसाली को बचाने के लिए न्याय न मिलने तक संघर्ष का संकल्प लिया। व्यापारियों व सामाजिक संगठनो ने स्पष्ट रूप से कहा की सरकार सड़कों की चौड़ाई की जानकारी जनता को दें ताकि कोई भी व्यक्ति सड़क को अतिक्रमण नही करेगा। हर आदमी को सुरक्षित व बढ़िया सड़क चाहिए।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह का कहना है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री के संज्ञान मे वस्तु स्थिति लाकर अतिक्रमण की कार्यवाही पर अस्थायी रोक लगा दी है। वहीं स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों का कहना है कि काश यह रोक पहले लगती तो बहुत सारे व्यापारी भाई आज रोड़ पर न आते। बहुत सारे व्यापारी भाइयों का उनकी दो जून की रोटी कमाने का साधन एकमात्र उनका व्यापार था जो कि आज उजड़ गया है।