बड़ी खबर:- चमियाला नगर में जल्द बनेगी पार्किंग, जाम के झाम से मिलेगी राहगीरों को निजात, धनराशि हुई जारी।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल/ चमियाला:- घनसाली विधानसभा के नगर पंचायत क्षेत्र चमियाला में अब पार्किंग की समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। नगर में पार्किंग निर्माण के लिए शासन से ₹166.93 लाख रु (एक करोड़ छियासठ लाख तिरानबे हजार रुपये) की धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही पार्किंग का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि चमियाला नगर में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है। लोग जगह-जगह सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आम राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भी लंबे समय से यहां पार्किंग निर्माण की मांग की जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चमियाला भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत नगर पंचायत चमियाला में पार्किंग निर्माण हेतु घोषणा की गई थी जिसके सापेक्ष में शासन से पार्किंग बनाने के लिए बजट जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि नगर पंचायत चमियाला के अन्तर्गत पार्किंग निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग अस्थाई प्रखण्ड घनसाली द्वारा गठित आगणन धनराशि रू0 166.93 लाख रूपए (एक करोड़ छियासठ लाख तिरानब्बे हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किश्त के रूप में कुल लागत का 60 प्रतिशत धनराशि रू० 100.158 लाख रूपए एक करोड़ पन्द्रह हजार आठ सौ मात्र) की स्वीकृति मिल चुकी है जल्दी ही पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को जाम से निजात मिल पाएगी।