देहरादून:- देहरादून के आदित्य सिंह नेगी ने थाईलैंड में आयोजित जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज टूर्नामेंट में अंडर 13 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। थाईलैंड के पाथुमथानी में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में आदित्य सिंह नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉयज सिंगल अंडर-13 का गोल्ड मेडल जीता।
थाईलैंड में आयोजित बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में देहरादून के आदित्य सिंह नेगी ने मलेशिया के जी हम चैन को फाइनल मैच में हराकर अंडर 13 बॉयज सिंगल का स्वर्ण पदक अपने नाम कर दिया। फाइनल मैच में आदित्य सिंह नेगी ने मलेशिया के जी होंग चाइम को 21-17, 22-20 से हराया।
आपको बता दें कि आदित्य नेगी घनसाली में बासर पट्टी के खवाड़ा गांव के मूल निवासी है एवं वर्तमान में देहरादून में निवासरत है। आदित्य के पिताजी शिवराज सिंह नेगी इंजीनियर व माता सुषमा देवी ग्रहणी है।
आदित्य नेगी की इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान व अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति बच्चल सिंह रावत एवं जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह रावत व डॉ गोविंद रावत ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने समस्त ग्राम वासियों की ओर से आदित्य नेगी एवं उनके परिवार माता-पिता बालक के चाचा हेमराज सिंह नेगी को समस्त ग्राम वासियों की ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ ने दी बधाई
देहरादून के आदित्य सिंह नेगी बेंगलुरु में प्रकाश पदुकोण अकैडमी से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे पहले आदित्य नेगी ने अपने जोड़ीदार हल्द्वानी के तन्मय वर्मा के साथ खेलते हुए कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंडर 13 के डबल्स में खिताब जीता था। बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में आदित्य ने सेमीफाइनल में थाईलैंड के ही साँगफ़ूम को हराया। सेमीफाइनल मैच में आदित्य ने थाईलैंड के साँगफ़ूम वॉंगसीरियम्नुअल को 21-14, 21-19 से पराजित किया था। क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान आदित्य ने हांगकांग के चेउक यी एथन को कठिन संघर्ष के बाद 23-25, 22-20, 21-14 से मात दी। आदित्य नेगी की शानदार उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने आदित्य व उसके माता पिता तथा कोच को बधाई एवं उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।