

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल, घनसाली
घनसाली:- विकासखंड भिलंगना की आधा दर्जन से अधिक मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण एक दशक पूर्व स्वीकृत मोटर मार्गो का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है जिससे वहां के ग्रामीणों को कई किलोमीटर की दूरी पैदल नापनी पड़ती है। विभाग बस सड़क निर्माण के नाम पर लोगों को गुमराह कर अपना पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है।
प्रखंड के कई मोटर मार्ग ऐसे हैं जिन पर पूर्व में वित्तीय स्वीकृति के साथ साथ टोकन मनी के रूप में शासन से धन भी स्वीकृत हो चुका है और कई सड़कों पर तो काश्तकारों को प्रतिकर तक की धनराशि भी उपलब्ध हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिससे अब विभाग की लापरवाही को देखते हुए सड़क मार्ग से वंचित ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

भिलंगना प्रखंड में लोक निर्माण विभाग अपने कार्यों के प्रति किस कदर उदासीन बना हुआ है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रखंड में आधा दर्जन के करीब मोटर मार्ग पिछले 10 वर्षों से स्वीकृत होने के बावजूद भी उस पर विभाग अभी तक निर्माण कार्य के नाम पर कुछ नहीं कर पाया है और विभाग अपना स्टाफ का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अब विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रखंड की जखन्याली-विरोडी ताल मोटर मार्ग वर्ष 2020 में 06 किमी शासन से स्वीकृत हुआ था जिसे बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया था लेकिन यहां भी विभाग की लापरवाही सामने आ गई, सड़क पर निर्माण के नाम पर टोकन मनी और काश्तकारों को प्रतिकर बांटने के लिए विभाग के पास आ रखा है उस के बावजूद भी कार्यदाई संस्था वर्षों बीत जाने के बाद भी उक्त सड़क का निर्माण नहीं कर पाया है।
यही हाल क्षेत्र के जगदी-थारती मोटरमार्ग का है इसे शासन से 7 किमी स्वीकृति वर्ष 2018-19 में मिली थी, जिस पर विभाग सात वर्ष बाद भी निर्माण के नाम पर मात्र फाइल दौड़ाने की बात कर अपना पल्ला झाड़ने में लगा है। प्रखंड का तीन किमी फलेण्डा-ढाबसौड मोटरमार्ग भी विभाग की लापराही की भेंट चढ़ा हुआ हैं। जिस पर एक दशक बाद भी सड़क का प्रथम चरण का कार्य तक नहीं हो सका हैं। पट्टी हिंदाव के आली- मुंडेती सड़क भी विभाग के पास वर्षों से लंबित पड़ी है जिसे तीन किमी बनाया जाना था लेकिन लोक निर्माण विभाग इनके निर्माण के नाम पर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। पट्टी केमर के सिल्यारा से आश्रम तक 03 किमी सड़क का निर्माण कार्य भी वर्षों बाद नहीं हो सका है भिलंगना की पट्टी बासर बुढ़ाकेदार से चानी गांव के लिए तीन किमी मोटर मार्ग पर भी विभाग की लापरवाही सामने आई है। विभाग मात्र सभी फाइलों में ही सड़क निर्माण करने में लगा है जमीनी हकीकत कुछ और देखने को मिल रही हैं।
कार्यदाई संस्था की लापराही के कारण ग्रामीणों को वर्षों से कई किमी. की पैदल दूरी नापनी पड़ रही हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल ने भी आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग के पास जखन्याली-विरोडी ताल सड़क के लिए काश्तकारों को प्रतिकर तक मिल चुका है लेकिन उस के बावजूद भी अभी तक सड़क का प्रथम चरण का कार्य तक नहीं हो पाया है। ग्रामीण मकान सिंह, अनीता देवी, सीता देवी,भोपाल सिंह, अरविंद, प्रेम सिंह, मीना देवी,मूल चंद भरत सिंह, राम किशोर, लोकेंद्र सिंह आदि कई लोगों ने विभाग के खिलाफ जल्द कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल का कहना है कि कुछ मोटर मार्ग पर वन विभाग की आपत्ति के चलते कार्य नहीं हो पा रहा है तो कुछ पर कार्य करने के लिए विभाग के पास जेई उपलब्ध नहीं है जिससे कार्य लंबित हो रहा है।