घनसाली नगर पंचायत सीट पर छिड़ा जुबानी संग्राम, बीजेपी नेता ने किया कांग्रेस प्रत्याशी को चैलेंज, राजनीति से सन्यास लेने की कही बात।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

◆  कांग्रेस प्रत्याशी शंकरपाल ने दिखया ढुङ्गमन्दार के लासी गांव के होने का प्रमाण, क्या राजनीतिक जीवन से सन्यास लेंगे भाजपा नेता साहब सिंह कुमाईं।

घनसाली:- उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज है। मतदान के लिए बस कुछ ही दिन शेष बचे है। 23 जनवरी को उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और 25 जनवरी को नतीजे आएंगे। ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार प्रसार में जुटे है।

निकाय चुनाव की तपिश से सियासी माहौल सांतवें आसमान पर है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है जिससे सर्द मौसम में निकाय चुनाव का सियासी पारा गर्म है।

वहीं टिहरी जनपद की नगर पंचायत घनसाली में अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमे बीजेपी ने आंनद सिंह बिष्ट व कांग्रेस ने निवर्तमान अध्यक्ष शकरपाल सिंह सजवाण पर दाव खेला है वहीं कांग्रेस से बागी निर्दलीय विनोद लाल शाह भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे है। ऐसे में चुनावी माहौल में आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है।

आपको बता दें कि वर्तमान में प्रतापनगर के ढुङ्गमन्दार क्षेत्र के काफी संख्या में लोग घनसाली नगर पंचायत में निवासरत है जिससे ढुङ्गमन्दार क्षेत्र का घनसाली में बहुत बड़ा वोट बैंक है जिसे साधने के लिए भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।

वहीं अध्यक्ष प्रत्याशियों की बात करें तो नगर पंचायत घनसाली से कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी शंकरपाल सिंह सजवाण ढुङ्गमन्दार क्षेत्र के लासी गांव के मूल निवासी है व भाजपा के आनंद सिंह बिष्ट नैलचामी क्षेत्र के है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि ढुङ्गमन्दार क्षेत्र का वोट बैंक किसके पक्ष में मतदान करता है।

वहीं चुनावी माहौल में घनसाली से भाजपा नेता व ढुङ्गमन्दार क्षेत्र के ही मूल निवासी साहब सिंह कुमाईं ने एक निजी चैनल के साक्षात्कार में कांग्रेस प्रत्याशी शंकरपाल सिंह सजवाण पर निशाना साधा है उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ढुङ्गमन्दार के लासी गांव के है तो वह दिखाएं कि उनके पिताजी व दादाजी लासी गांव में कब रहे है। आगे उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के हिसाब से उनका लासी गांव से कोई इतिहास नही है वह एक भी कागज दिखा दें कि मै लासी गांव का हूँ व हमारी वहां पर पुस्तैनी जमीन है तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा, वह सिर्फ ढुङ्गमन्दार क्षेत्र के घनसाली में निवासरत वोट बैंक की वजह से अपने आप को लासी गांव का बता रहे है।

वहीं अब घनसाली की राजनीति का पारा सातवें आसमान पर है जब कांग्रेस प्रत्याशी शंकरपाल सिंह सजवाण ने आपने आप को ढुङ्गमन्दार क्षेत्र के लासी गांव का होने का पुख्ता प्रमाण खाता खतौनी व कुर्सीनामा जो कि तहसील स्तर से सत्यापित प्रतिलिपि है को किसी निजी चैनल पर सार्वजनिक किया व आपने आप को लासी गांव का पैतृक निवासी बताया है।

वहीं जब हमारे द्वारा साहब सिंह कुमाईं से उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया तो उनका कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है कि शंकरपाल सजवाण प्रमाण ले आये है हो सकता है कि उनकी लासी गांव में पैतृक जमीन हो जिसमे उन्होंने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। लेकिन यह समझ से परे है कि आखिर साहब सिंह कुमाईं क्या कहना चाहते है।

कांग्रेस प्रत्याशी शकरपाल सजवाण का कहना है कि साहब सिंह कुमाईं की यह सिर्फ टाइम पास वाली बात है जिससे वह मुझे अपनी बातों में उलझाके व्यस्त रख सके जिसका कोई लेना देना नही है।

वहीं अब देखने वाली बात होगी कि क्या भाजपा नेता साहब सिंह कुमाईं आपने राजनीतिक जीवन से सन्यास लेंगे या वह अपनी बातों से मुकर जाएंगे। इन सभी बातों से स्पष्ट हो रहा है कि घनसाली क्षेत्र में चुनावी मूड में एक नई चर्चा ने जन्म ले लिया है और घनसाली नगर वासियो की नजर जिताऊ प्रत्याशी से ज्यादा साहब सिंह कुमाईं पर लगी हुई है।