देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पर्यावरणविद् एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता, पद्म विभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. सुंदरलाल बहुगुणा जी ने पर्यावरण संरक्षण, हिमालय और नदियों के संरक्षण के लिए कई आंदोलनों की अगुवानी की थी। वे सादगी के प्रतीक तथा उत्तराखण्ड के सच्चे हितेषी थे।