जनपद में धूमधाम से मनाई गई उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती।
टिहरी गढ़वाल:- आज टिहरी गढ़वाल के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल तथा विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा स्वर्गीय बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
‘उत्तराखंड के गांधी’ के नाम से विख्यात स्वर्गीय बडोनी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर घनसाली विधायक ने कहा कि हमारा जीवन सफल होना चाहिए, हम कुछ कर के जाए और जनता के लिए समर्पित कार्य करें यही मकसद बडोनी जी का रहा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनके अतुलनीय योगदान, सादगी, सत्य और जनसेवा के आदर्श सदैव सभी को प्रेरणा देते रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता और महान समाजसेवी थे, उनका संघर्ष और विचार हम सब के लिए मार्गदर्शन रूपी है। इस अवसर विभिन्न वक्ताओ द्वारा अपने विचार रखे और कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से पहाड़ के लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। सरल जीवन, सच्चाई और दृढ़ संकल्प उनके व्यक्तित्व की पहचान थी। उनके प्रयासों और बलिदान के कारण ही उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हुआ। इंद्रमणि बडोनी का जीवन हमें समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कुंवर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वसुमति घणता, प्रशासनिक अधिकारी गोदम्बरी डबराल सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
