घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा रेंज के मयकोट गांव में दो गुलदार एक साथ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।
मयकोट के ग्राम प्रधान वीरपाल बिष्ट ने बताया कि सोमवार शाम को दो गुलदार गांव के आस-पास चहलकदमी करते दिखाई दिए। जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने बताया कि, क्षेत्र में गुलदारों की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तथा लोग देर शाम को ही घरों के अंदर कैद हो गए।
आपको बता दें कि बीते एक वर्ष पूर्व गुलदार ने गांव में एक 9 वर्षीय बालक को अपना निवाला बना दिया था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को शूट कर लिया था, लेकिन अब दो-दो गुलदार एक साथ दिखाई देने से फिर से लोग दहशत में आ गए है।