टिहरी गढ़वाल:- बीते 5 अगस्त से लापता टिहरी धनोल्टी की कंड़ीसौड़ तहसील के नगुन पट्टी जामणी गांव की 27 वर्षीय सरस्वती देवी का कंकाल 24 सितंबर को गांव के पास ही जंगल से मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग कंड़ीसौड़ की टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। महिला की शिनाख्त महिला के कपड़ों से की गई। महिला के मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है।
यह है मामलाः
बीते 5 अगस्त को कंड़ीसौड़ तहसील के जामणी गांव निवासी गब्बर सिंह ने अपनी पत्नी सरस्वती देवी के लापता होने की सूचना अपने ससुराल वालों को दी और उसकी खोजबीन करने की बात कही। इस पर सरस्वती देवी के पिता एवं रिश्तेदार 6 अगस्त को जामणी गांव पहुंचे, लेकिन उससे कुछ देर पहले ही महिला के पति ने तहसील कंड़ीसौड़ पहुंचकर महिला की गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। कुछ देर बाद सरस्वती के मायके पक्ष के अन्य लोग भी तहसील पहुंचे और सरस्वती की हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही।
दूसरी तरफ राजस्व पुलिस के द्वारा परिजनों को बताया गया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है। इसके बाद मृतका के परिजनों की मांग पर महिला की गुमशुदगी की जांच रेगुलर पुलिस थाना थत्युड़ पुलिस को सौंप दी थी। मृतका सरस्वती देवी निवासी सिंजल तहसील धनौल्टी जिला टिहरी गढ़वाल व गब्बर सिंह ग्राम जामणी तहसील कंड़ीसौड़ जिला टिहरी गढ़वाल की शादी करीब ढाई साल पूर्व 2019 अक्टूबर को हुई थी।
मृतका सरस्वती देवी के पिता विजयपाल ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने बताया कि मृतका सरस्वती देवी चार माह की गर्भवती थी। सरस्वती देवी बीते करीब 9 जुलाई 2022 को नाराज होकर ससुराल से अपने मायके विकासखंड जौनपुर के सिजंल गाव पहुंची थी और पति गबर सिंह के द्वारा अपने साथ मारपीट करने की बात कही थी।
इस पर सरस्वती देवी के मायके वालों ने पति को समझाने की बात कही तभी कुछ दिन बात सरस्वती देवी के पति ने अपने ससुर को फोन कर बताया कि सरस्वती गर्भवती है। अगर इस हालत में सरस्वती देवी को कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। इसके बाद सरस्वती देवी के पिता ने उसे 24 जुलाई को ससुराल छोड़ने जामणी गांव गए। 5 अगस्त को उन्हें सरस्वती देवी के लापता होने की सूचना मिली तो वे 6 अगस्त को जामणी गांव पहुंचे।
वहीं, पुलिस ने जामणी गांव पहुंचकर ससुराल वालों से सख्ती से पूछताछ करने के लिए दबाव बनाया। इसी बीच सरस्वती देवी का पति गबर सिंह सरस्वती देवी को गायब करने का आरोप उसके मायके वालों व रिश्तेदारों पर ही लगाने लगा। इसके बाद थत्यूड़ थाना पुलिस मायके वालों के साथ 21 सितंबर को जामणी गांव पहुंची और गांव के आसपास खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इस सबके बीच 24 सितंबर को पास के जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला ने जंगल में महिला के कंकाल दिखने की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने सूचना राजस्व पुलिस कंड़ीसौड़ को दी। राजस्व कानूनगों प्रताप सिंह भंडारी ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक मय होमगार्ड ने मौके पर पहुंचकर महिला के कंकाल को कब्जे में ले लिया। इसकी शिनाख्त कपड़ों के आधार पर सरस्वती देवी पत्नी गबर सिंह निवासी जामणी तहसील कंड़ीसौड़ टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। मौके पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में 25 सितंबर को शव का पंचयातनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए नई टिहरी ले जाया जा रहा है।
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना थत्यूड़ पुलिस जांच में जुट गई है। उधर महिला के पति गबर सिंह का कहना है कि उनका अपनी पत्नी सरस्वती के साथ किसी भी प्रकार का विवाद नहीं था। वह 9 जुलाई को बिना बताए अपने मायके सिजंल गई थी जो कि 24 जुलाई को अपने पिता के साथ वापस जामणी लौट आई थी। गबर सिंह पेशे से गाड़ी चलाने का काम करता है।