टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता एवं उत्तराखंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर आज जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया।
टिहरी स्थित जिला पंचायत कार्यालय में स्व0 इंद्रमणि बडोनी को स्मरण करते हुए अध्यक्ष सोना सजवाण ने स्व0 बडोनी द्वारा चलाए गए उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी को उत्तराखंड का गांधी यूं ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनकी महान तपस्या व त्याग रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर आज भी उन्हें शिद्दत से याद किया जाता है। इंद्रमणि बडोनी जी का जन्म 24 दिसंबर 1925 को टिहरी जिले के जखोली ब्लाक (जखोली तब टिहरी जनपद में था) के अखोड़ी गांव में हुआ था। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी एक साधारण परिवार में जन्मे, लेकिन उन्होंन इस प्रदेश कि लिए असाधारण काम किए थे। उन्होंने कहा कि बडोनी का जीवन अभावों में गुजरा था। उनकी शिक्षा गांव में ही हुई। इसके बाद उन्होंने स्नातक की उपाधि हासिल की थी। वे ओजस्वी वक्ता होने के साथ ही एक रंगकर्मी भी थे। लोकवाद्य यंत्रों को बजाने में निपुण थे। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनकी अहम भूमिका थी।
सोना सजवाण ने कहा है कि आज उत्तराखंड राज्य युवा अवस्था में है और हमको इस राज्य को विकसित करने के लिए अपने कर्तव्य का इमानदारी से निर्वहन करने की आवश्यकता है। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के दिन हमें राज्य को उन्नतिशील और विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा टिहरी सोना सजवाण, रघुवीर सजवाण जिला पंचायत सदस्य अखोडी, बलवंत सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य कफलोग व जिला पंचायत कार्यालय से समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।