टिहरी गढ़वाल:- विश्व शौचालय दिवस पर जिले के आठ ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने को लेकर बेहतर कार्य करने पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 20 लोगों के व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और सात ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के स्वीकृति पत्र जारी किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ़ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 07 ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालय तथा 20 लोगों को व्यक्तिगत शौचालाय निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र तथा खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) के तहत 08 ग्राम पंचायतों को जिसमे भिलंगना विकासखंड की मयकोट व ठेला ग्राम पंचायतों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं मयकोट ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह बिष्ट ने अपनी ग्राम पंचायत मयकोट को खुले में शौच से मुक्त करने पर सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
सीडीओ टिहरी ने कहा कि हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक लोगों को शौचालय उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा।
जल एवं स्वच्छता के कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को एफएचटीसी के कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने हर घर जल सर्टिफिकेशन के कार्यों को समन्वयक बनाकर पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ग्राम पंचायतों को जल टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने को कहा।
डीडीओ मो़. असलम ने बताया कि हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम के तहत शौचालय विहीन परिवारों का चिह्निकरण कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, डीआरडीए के परियोजना निदेशक पीएस चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जयेंद्र पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली, इई जल संस्थान प्रशांत भारद्वज, ईई जल निगम नरेशपाल, केएन सेमवाल आदि मौजूद थे।