टिहरी:- जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण आपदा पीड़ितों की मदद को आई आगे, बेघर हुए परिवारों के लिए बनाए आशियाने।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी/घनसाली:– उत्तराखंड में भारी बारिश से जगह-जगह बदल फटने से काफी नुकसान हुआ है कई लोग काल के मुह में समाए है व कई लोग बेघर हुए है।

वहीं टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है कई लोग बेघर हुए है।

वहीं विगत माह घनसाली विधानसभा के हिंदाव पट्टी क्षेत्र में आई आपदा के बाद बेघर हुए चार परिवारों को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण व क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने टिनशेड व अतिरिक्त कक्ष निर्मित कर प्रभावितों को आशियाने उपलब्ध कराए।

अगस्त माह में आई दैवीय आपदा में ग्राम पंचायत बडियार के शूरवीर सिंह, दिनेश सिंह एवं कबोतर लाल के आवासीय भवन आपदा की भेंट चढ़ गए थे। जिस कारण वह गांव में ही पंचायत भवन में रहने को मजबूर थे। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवान ने आपदा राहत कार्य को प्राथमिकता देते हुए जिला पंचायत के माध्यम से तीन परिवारों को टीन से निर्मित एवं एक परिवार को पक्का मकान एक माह से भी कम समय में निर्मित कराकर प्रभावितों को राहत देने का कार्य किया।

स्थानीय निवासी विक्रम घनाता ने एवं प्रभावितों ने जिला पंचायत अध्यक्ष व रघुवीर सजवाण का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े चार साल एवं पूर्व कार्यकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान ने क्षेत्र के विकास के साथ ही गरीब परिवारों की मदद कर उल्लेखनीय कार्य किए। जिसके लिए क्षेत्रवासी उनके सदैव आभारी रहेंगे।