![](https://devbhumiemedia.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0021-1024x768.jpg)
पिथौरागढ़:- जनपद अंतर्गत कोतवाली पिथौरागढ़ व थाना जौलजीबी पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब बीयर व कच्ची शराब के साथ कुल 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दृष्टिगत दिनाँक- 07.11.2022 को चौकी प्रभारी ऐंचोली उप निरीक्षक योगेश कुमार मय पुलिस टीम द्वारा चौकी बैरियर पर चैकिंग के दौरान स्कूल बस संख्या UK05PA-0247 को रोककर चैक किया तो उक्त बस से 03 व्यक्तियों को दो पेटी (96 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब व चार पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार कर उक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त बस को भी सीज किया गया।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पावर हाउस के पास जौलजीबी में 05 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जौलजीबी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. गौरव अधिकारी पुत्र पूरन सिंह अधिकारी निवासी ग्यारह देवी तहसील व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 22 वर्ष
2. कमल कुमार पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम विषाड़ पट्टी सुकौली, तहसील व जिला- पिथौरागढ़ उम्र-23 वर्ष
3. भरत सिंह रावल पुत्र स्व0 भगवान सिंह, निवासी- थरकोट पट्टी थरकोट, तहसील व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 45 वर्ष।
थाना जौलजीबी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त उत्तम सिंह धामी पुत्र वाला सिंह धामी निवासी ग्राम छोरीबगड़, पिथौरागढ़, उम्र 28 वर्ष ।
पुलिस टीम
1 उ0नि0 योगेश कुमार- चौकी प्रभारी ऐचोली
2 का0 पंकज पंगरिया
3 का0 होशियार सिंह
4 का0 राजेंद्र शाह
5-का0 अशोक कुमार- थाना जौलजीबी