सफलता :-भिलंगना विकासखंड के बेटे प्रणव गैरोला ने UPSC की परीक्षा पास कर किया क्षेत्र का नाम रोशन, आप भी दें बधाई।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल/घनसाली

घनसाली:- विकासखंड भिलंगना के दूरस्थ गांव पट्टी गोनगढ़ के आर्स गांव निवासी प्रणव गैरोला ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को पास कर जहां परिजनों को नाम रोशन किया है वहीं पूरे क्षेत्र में नाम कमाया है। अब प्रणव गैरोला देश की सर्वोचतम सेवाओं में जाकर देश व प्रदेश की सेवा में समर्पित रहेंगे।
जी हाँ हम बात कर रहे कल बुधवार को घोषित हुए यूपीएससी की परीक्षा परिणाम की जिसमें देश, प्रदेश के कई होनहारों ने अपने दम पर नाम रोशन किया है। उन्ही होनहारों में से एक जनपद टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ विकासखंड भिलंगना में पट्टी गोनगढ़ के आर्स गांव निवासी प्रणव गैरोला ने भी प्रदेश के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। यह पहला मौका है जब विकासखंड भिलंगना से कोई ग्रामीण क्षेत्र का होनहार छात्र यूपीएससी की परीक्षा पास कर देश सेवा करने का मौका मिला हैं।

आपको बता दें कि प्रणव गैरोला की शिक्षा शुरुआत से ही चंडीगढ़ में हुई हैं। प्रणव की शिक्षा के क्षेत्र में काफी रुचि रही है। जिसकी वजह से प्रणव ने आज यूपीएससी में 925 वीं रैंक हासिल की हैं। प्रणव के पिता विजय प्रकाश गैरोला एक दवाई की कंपनी में काम करते है और माँ गृहणी हैै।
प्रणव गैरोला के चाचा जय प्रकाश गैरोला (गैरोला लॉज चमियाला) ने प्रणव को परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर प्रणव की कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है।

वहीं क्षेत्र के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पूरब सिंह पवांर ने बताया कि प्रणव गैरोला ने जहा अपने हुनर से आज देश कि टॉप सेवा में स्थान पाया है यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के बच्चे ने यह मुकाम हासिल किया हैं।

वहीं प्रणव गैरोला की इस कमियामी पर नगर पंचायत चमियाला के वार्ड नं 03 से सभासद शिवेंद्र रतूड़ी ने भी बधाई देते हुए कहा कि प्रणव हमारे क्षेत्र के नौजवानों और मेधावी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। अन्य छात्रों को इसी तरह से मेहनत करनी चाहिए।

प्रणव की इस कामयाबी पर क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों ने भी बधाई दी हैं।