
घनसाली नगर में पेयजल का गंभीर संकट, उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी।
घनसाली/टिहरी:- चारधाम यात्रा के मध्य क्षेत्र घनसाली नगर में विगत एक हफ्ते से पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है। घनसाली नगर पंचायत बनने से पूर्ब घनसाली कस्बे के लिए 25 किमी दूर रानीगढ स्त्रोत से पेयजल योजना का निर्माण किया गया। घुत्तु- घनसाली मोटर मार्ग पर कई जगहों पर सड़क टूटने तथा मलवा आने से उक्त पेयजल योजना से अक्सर पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। घनसाली नगर की सबसे बड़ी समस्या स्वच्छ व सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति की है। जल संस्थान उपभोक्ताओं की समस्यों के प्रति उदासीन है। पेयजल आपूर्ति हेतु कोई ठोस व्यवस्था न कर काम चलाउ व्यवस्था से उपभोक्ताओं में गंभीर रोष व्याप्त है।
आपको बता दें कि घनसाली नगर के सात वार्ड है हर वार्ड में पेयजल का संकट है। स्वच्छ पेयजल मानव की पहली आवश्यकता है। पेयजल संकट का सबसे ज्यादा सामना महिलाओं व बच्चों को करना पड़ रहा है। नगर के विकसित स्वरूप के अनुसार स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए ठोस व्यवस्था बनाये जाने की आवश्यकता है। क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों व जन प्रतिनिधियों ने घनसाली नगर के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति व्यवस्था न बनाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।