घनसाली:- घनसाली के घुत्तू के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, टिहरी के घनसाली-घुत्तू मोटरमार्ग पर देर रात्रि 10 बजे के लगभग धोपड़धार के पास एक कार संख्या UK 07 DL 4496 अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूरण सिंह तोपवाल पुत्र थेपड़ सिंह तोपवाल (उम्र 45 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पूरण सिंह के देवट के रहने वाले थे एवं वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज धोपड़धार में प्रवक्ता गणित के पद पर सेवारत थे।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम आरक्षी यशवंत सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरी और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को जिला पुलिस को सौंप दिया।
हालांकि, अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी पिलखी भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।
उधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।