टिहरी गढ़वाल:- टिहरी के जंगल में तीन दिन से लापता 26 वर्षीय व्यक्ति का शव झरने के पास से बरामद हुआ है। पुलिस की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कपिल रमोला पुत्र नरेंद्र रमोला (निवासी ग्राम कोटी थाना घनसाली) विगत तीन दिन से लापता था जिसका शव जंगल में पगलझड़ा झरने के पास से मिला है। शव को जंगल में बकरी चराने वाले ने देखा था। उन्होंने ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी दी। स्वारी के ग्राम प्रधान राकेश कुमाईं ने पुलिस को सूचना दी। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी पीपलडाली एसआई राजेंद्र कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान नई टिहरी प्रभारी निरीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे।
पुलिस ने ग्रामीणों को साथ ले जाकर शव की शिनाख्त की। बाद में थाना घनसाली के ग्राम कोटी में एक व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी हुई, जिसकी थाना घनसाली से संपर्क कर पुष्टि कराई गई। गुमशुदा के परिजनों से संपर्क कर उनको मौके पर बुलाया गया। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने की है। परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम कपिल रमोला पुत्र नरेंद्र रमोला (निवासी ग्राम कोटी थाना घनसाली) उम्र 26 वर्ष है।
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक बीते 4 अगस्त को परिजनों ने कपिल रमोला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से कपिल का पता नहीं चल सका था।
