ऋषिकेश:- नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत निराश्रित पशुओं की देखभाल एवं उनसे होने वाली दुर्घटनाओं एवं अव्यवस्थाओं से बचाव हेतु शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जीडी जोशी नायब तहसीलदार, उत्तम सिंह रमोला वरिष्ठ उपनिरीक्षक, विनोद जुगलान समाजसेवी, पंकज गुप्ता व्यवसायी एवं समाजसेवी सहित विभिन्न गौसदनों एवं आश्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में निराश्रित पशुओं की देखभाल एवं उनसे होने वाले दुर्घटनाओं एवं अव्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई तथा भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम द्वारा आगामी एक सप्ताह तक नगर में जनजागरूकता के लिए माइक से announcement /संदेश दिया जाएगा ताकि सभी पशुपालक अपने पशुओं को सुरक्षित अपने घरों को ले जाएं।
एक सप्ताह के बाद पशुओं के रजिस्ट्रेशन से उनकी पहचान करते हुए संबंधित पशुपालक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए रुपए 5000 का अर्थदंड वसूला जाएगा। अर्थदंड न दिए जाने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आश्रम एवं गौसदनों के संचालकों से गौसदन में रखे गए पशुओं की उचित देखभाल तथा उन्हें सड़कों पर न छोड़ने का आग्रह किया गया साथ ही गौसदनों के संचालकों से निराश्रित पशुओं को भी अपने आश्रम एवं गौसदनों में रखने के लिए निवेदन किया गया। जिस पर कुछ गौसदनों द्वारा सहमति व्यक्त की गई है।
वन विभाग एवं पुलिस विभाग के माध्यम से भी अन्य क्षेत्रों से पशुऑ के परिवहन पर रोक लगाने हेतु पत्राचार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाई पर बल दिया जाएगा।