गौरवान्वित पल:- राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरस्कार 2024 से नवाजे गए डॉ. गोविंद रावत, किया क्षेत्र का नाम रोशन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य

टिहरी/घनसाली:- अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन और सहयोगी संगठन द्वारा डॉ डीसी प्रजापति के निर्देशन में रविवार को ग्रेटर नोएडा के बैक्सन होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के चयनित 150 होनहार प्रतिभाशाली होम्योपैथ चिकित्सको को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बंगाल, बिहार, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, झाखण्ड, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा आदि प्रदेशों के उत्कृत चिकित्सको को राष्ट्रीय होम्योपैथी चिकित्सा सेवा रत्न पुरस्कार 2024 से विभूषित किया गया।

इस दौरान टिहरी गढ़वाल के सीमांत क्षेत्र विनयखाल में अपनी चिकित्सा सेवाओं से लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले डॉ. गोविंद सिंह रावत (बीएचएमएस जनरल फिजिशियन) को उनके चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय होम्योपैथी सेवा रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।

 

इस सम्मान का श्रेय डॉ. रावत ने अपने माता-पिता व क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद व प्यार को दिया है। डॉ. रावत को मिले इस सम्मान से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सभी ने डॉ. गोविंद रावत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

आपको बता दें कि डॉ गोविंद रावत वर्तमान में घनसाली विधनसभा के सीमांत क्षेत्र विनयखाल में अपना क्लिनिक चलाकर लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा दे रहे है।

बताते चलें कि डॉ. गोविंद रावत ने वर्ष 2020 कोरोनाकाल वैश्विक महामारी के दौरान जहां एक ओर लोग सभी अपने घरों में दुबके हुए थे उनके द्वारा अपने निजी खर्चे पर बिना अपनी जान की परवाह किये क्षेत्र के लोगों व जरूरतमंदो तक मास्क, सेनिटाइजर, (आर्सेनिक एल्ब-30) रोग प्रतिरोधक दवाई आदि बांटकर एवं लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आह्वान किया। डॉ. रावत ने कोरोनाकाल में गाँव-गाँव जाकर मेडिकल हेल्थ चेकआप कैम्प का आयोजन किया।

वर्ष 2020 के कोरोनाकाल में डॉक्टर गोविंद रावत द्वारा आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधानसभा घनसाली व प्रतापनगर के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां (आर्सेनिक एल्ब-30) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु वितरित कर सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग जांच की गई।

डॉ. रावत द्वारा दो विधानसभाओं के लगभग 140 गांव जिसमें बासर, केमर, थाती, आरगढ़, गोनगढ़, ढुङ्गमंदार, कोटी फैगुल, नैलचामी, भिलंग, हिंदाव आदि पट्टी एवं नगर पंचायत चमियाला, नगर पंचायत घनसाली, पुलिस थाना घनसाली, तहसील चंबा, नई टिहरी, डीएम कार्यालय टिहरी सहित कुल 105000 (एक लाख पचास हजार) लोगों को 61 कैम्पों के माध्यम से मास्क, सैनिटाइजर और गलब्ज का वितरण किया गया।

उनके द्वारा होम्योपैथिक औषधि वितरण के साथ साथ कोविड-19 से बचाव एवं सावधानी की विभिन्न जानकारी क्षेत्र के लोगों को दी गयी।

उनके द्वारा लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए क्वारंटाइन एवं होम क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासियों के लिए होम्योपैथिक औषधि (आर्सेनिक एल्ब-30) जनप्रतिनिधियों, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पहुंचाई गई ताकि इस महामारी का प्रभाव विधानसभा घनसाली व प्रतापनगर के किसी भी गांव तक ना पहुंचे जिससे सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों का बचाव हो सके।

वहीं डॉ. रावत को 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा कोरोनाकाल 2020 के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने पर कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।

वहीं डॉ. गोविंद रावत ने कहा कि अखिल भारतीय चिकित्सा दिल्ली के द्वारा कार्यक्रम का दिन मेरे लिए सौभाग्य का दिन था। देश के 150 होम्योपैथिक डॉक्टर को उत्कृष्ट कार्य के लिए होम्योपैथिक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें मुझे भी राष्ट्रीय होम्योपैथिक चिकित्सा रत्न पुरस्कार मिलने का शोभाग्य प्राप्त हुआ इसका श्रेय में अपने माता-पिता अपने समस्त परिवार व क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों व समस्त लोगो एवं शुभचिंतको तथा अपनी निशुल्क कोविड-19 टीम के सभी सदस्यों को देता हूं जिनकी वजह से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।