खटीमा (ऊधमसिंह नगर):- उत्तराखंड पुलिस ने ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा/झनकईया क्षेत्र में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रात को पुलिस ने होटल शगुन मंडप में छापेमारी करते हुए चार पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। यह रैकेट अंतर्राज्यीय स्तर पर संचालित हो रहा था, और छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
उधमसिंह नगर के खटीमा में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट का सरगना यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से युवतियां बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था।जिसका खुलासा अब पुलिस ने किया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और बीएनएस की धारा 143 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। दरअसल, उधमसिंह नगर के झनकईया थाना पुलिस को देर शाम खटीमा से लगे एक होटल में जिस्मफरोशी की शिकायत मिली। जिस पर खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस होटल के कमरों में दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई। कमरे में महिला और पुरुष जोड़े में मिले, जो पुलिस को देख अपना मुंह छिपाने लगे।इसके अलावा कमरे में आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
वहीं, हिरासत में लेने के बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि वो सभी जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल हैं. जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ झनकईया थाने में धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और 143 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सितारगंज का रहने वाला आरोपी राजकुमार उर्फ राजा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराता था।
आरोपी राजकुमार उर्फ राजा सीमांत इलाके में महिलाओं का अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी में राजकुमार उर्फ राजा, पुष्कर राम, सूरज कुमार टम्टा और आकाश को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 24 परगना, यूपी के गाजियाबाद के कविनगर और कानपुर की 3 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. इन महिलाओं को राजकुमार उर्फ राजा ने ही बुलाया था. सभी महिलाएं शादीशुदा हैं।