खबर अपडेट:-12 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी नहीं खुला चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटरमार्ग।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

चमियाला:- भिलंगना ब्लॉक में देर रात भारी बारिश के चलते बालगंगा तहसील के अंतर्गत छतियारा- खवाड़ा-बूढाकेदार मोटर मार्ग पर सुबह भारी चट्टान खिसकने से मोटर मार्ग बंद हो गया था । जिससे ग्रामीणों को एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
कर्णगांव प्रधान उदय नेगी ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे लैंडस्लाइड होने से छतियारा-खवाड़ा-बूढाकेदार मार्ग पर भारी बोल्डर गिरने से मोटरमार्ग बाधित हो गया था जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा है कि 12 घण्टे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी चमियाला-बूढाकेदार मोटरमार्ग नही खुल पाया है उन्होंने बताया कि PWD द्वारा एक जेसीबी मशीन लगाई गई है जिसकी वजह से यातायात सुचारू नही हो पाया है क्योंकि भूस्खलन से मोटरमार्ग पर बड़े बोल्डर आये है जो कि जेसीबी द्वारा सम्भव नही है। वहीं PWD के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि हमारे पास इतनी बड़ी मशीनें उपलब्ध नही है जो कि बोल्डरों को तोड़ सके, उन्होंने कल कम्प्रेशर मशीन की व्यवस्था करने की बात कही है।

अब देखने वाली बात होगी कि कब तक यातायात सुचारू हो पाता है।