घनसाली:- राजकीय शिक्षक संघ शाखा भिलंगना ने रा0इ0का0 मथकुड़ी सैण में शिक्षकों के साथ हुई गाली गलौज एवं मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शिक्षक संघ ने कहा है कि जब स्थानीय लोग शिक्षकों के साथ इस प्रकार की घटना करेंगे तो फिर शिक्षक कैसे बच्चों का पठन-पाठन करेंगे।
आपको बता दें कि भिलंगना ब्लॉक में हिंदाव पट्टी के रा0इ0का0 मथकुड़ी सैण में विगत दिवस को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर शिक्षकों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। शिक्षकों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
वही राजकीय शिक्षक संघ शाखा भिलंगना का कहना है कि विगत कई वर्षों से मथकुड़ी सैण इंटर कॉलेज के शिक्षक साथी विद्यालय का शैक्षणिक स्तर उठाने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है।शायद यह उन शरारती तत्वों को रास नहीं आ रहा है। इसलिए वहां पर इस प्रकार की बदतमीजी की जा रही है। इससे पूर्व भी कई विद्यालयों में शिक्षकों के साथ अभद्रता की जाती रही है। उक्त घटना को अंजाम देने वाले इन शरारती तत्वों को शीघ्र स्थानीय प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना जनपद कार्यकारिणी विचार विमर्श कर जब तक दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती है तब तक शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगी। रा०शि० सघं भिलंगना संपूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करती है।
वहीं राजकीय शिक्षाक संघ शाखा भिलंगना के अध्यक्ष उपेंद्र मैठाणी,मंत्री भगवती प्रसाद टम्टा,उपाध्यक्ष दाताराम पुर्वाल, संरक्षक लोकेंद्र सिंह रावत, कर्मचारी महासंघ उपाध्यक्ष केसर सिंह रावत, प्रांतीय सदस्य विजय राज, रामचंद्र शाह, बिशन सिंह राणा, तरूणा बिष्ट, शैलेंद्र गैरोला, संजय कंसवाल आदि लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि यदि दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन शिक्षकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
वहीं इस मामले पर थानाध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान ने बताया कि शिक्षकों के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।