घनसाली:- जीआईसी घुमेटीधार की छात्रा राखी राणा करेगी झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- रा०इ०का०घुमेटीधार की राखी राणा रांची झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी को झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार की कक्षा 7 की राखी राणा अण्डर 14 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर लंबी कूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।

बता दें कि राखी राणा ने उधमसिंह नगर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। राष्ट्रीय स्तर में स्थान प्राप्त करने के लिए राखी अपने व्यायाम शिक्षक के मार्गदर्शन में मेहनत कर रही है।
राखी राणा बताती है कि यदि हमारे विकासखंड में अच्छे खेल मैदान हो तो हमें अपनी प्रेक्टिस तथा खेल का माहौल मिलेगा जिससे हमारे क्षेत्र से कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकती है। आगे राखी कहती है कि मेरे राष्ट्रीय स्तर पर चयन में मेरे व्यायाम शिक्षक उपेंद्र मैठाणी तथा मेरे परिवार से मेरी माता जी का विशेष योगदान है। वह सदैव मुझे खेलों के लिए प्रेरित करते रहते हैं । तथा राज्य स्तर पर जो गोल्ड मेडल मैंने प्राप्त किया इसका श्रेय भी मेरी माता जी एवं मेरे गुरु जी को जाता है। राखी राणा की माता दीपा देवी एक गृहणी है और पिता कल्याण सिंह होटल में काम करते हैं।
आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार इस वर्ष 8 बच्चों का चयन मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति में तथा तीन बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति में एवं 12 बच्चों का चयन विभिन्न खेलों में राज्य स्तर के लिए हुआ है। इससे पूर्व विगत वर्ष भी इस विद्यालय से 17 छात्रों का चयन विभिन्न खेलों में राज्य स्तर के लिए हुआ तथा एक छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ था।

राखी राणा के राष्ट्रीय स्तर चयन पर स्थानीय विधायक सहित ब्लॉक प्रमुख वसुमति घनाता एवं चन्द्रमोहन नौटियाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिहं कैन्तुरा व प्रधानाचार्य घुमेटीधार एवं समस्त खेल प्रेमीयों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान के लिए शुभकामना प्रेषित की है तथा छात्रा के उज्जवल में भविष्य की कामना की है।