घनसाली:- प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा चलाया गया जनजागरूकता अभियान।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- जनपद टिहरी के नगर पंचायत चमियाला क्षेत्र के अंतर्गत उप जिलाधिकारी घनसाली के दिशा निर्देशन के अनुपालन में नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत तथा उसके आस-पास के विद्यालयों के द्वारा आज 26 दिसंबर को चमियाला बाजार में प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत छात्र /छात्राओं द्वारा बाजार में लंबी कतारों में रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत चमियाला के समीप से मुख्य बाजार के अंतिम छोर तक छात्र-छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई तथा पुनः नगर पंचायत क्षेत्र में वापस आये जहां पर बच्चों की स्लोगन की दफ्ती तथा बच्चों के स्लोगन बोलने के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का चयन कर नगर पंचायत चमियाला द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
रैली में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय अटल उत्कृष्ट विद्यालय रा०इ०का० चमियाला, रा०इ०का० केमरा केमर, रा०उ०मा० वि० कोठियाड़ा, सरस्वती विद्या मंदिर चमियाला, हिमालयन जनता हाईस्कूल चमियाला आदि विद्यालयों से 30 छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया।
उक्त रैली में संबंधित विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। जिस विद्यालय में व्यायाम शिक्षक नहीं थे वहां से मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में अन्य शिक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जनजागरूकता रैली कार्यक्रम को संपादित करवाने में खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा, उपेंद्र मैठाणी, रैली संयोजक व ब्लॉक खेल समन्वयक भिलंगना टि०ग०, संजय गुसाईं कला शिक्षक रा०इ०का० डांगी, दाताराम पुर्वाल स०अ० हिन्दी रा०इ०का पडागली, गोपेश्वर अथंवाल प्रवक्ता रा०इ०का० घण्डियालधार निर्णायक हेतु व शिक्षा विभाग से गोपेश्वर अंथवाल ,संजय गुसाईं ,दाताराम पुर्वाल, हर्षर्वधन भट्ट ,हरीश रावत ,दौलतराम भट्ट, संजीव सेमवाल, दीपक भंडारी, संजय बगियाल आदि उपस्थित रहे ।