घनसाली:- जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों के लिए कई कड़े नियम और जटिलताएं बढ़ने से आवेदकों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है।
सबसे ज्यादा दिक्कतें सुदूर सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों को हो रही जिससे उनका धन व समय दोनों की बर्बादी हो रही है। ग्रामीण प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
वहीं प्रधान संगठन अध्यक्ष भिलंगना दिनेश भजनियाल ने ग्रामीणों की उक्त समस्या को प्राथमिकता देते हुए उपजिलाधिकारी घनसाली को प्रमाण पत्रों में सरलीकरण लाने हेतु ज्ञापन दिया।
दिनेश भजनियाल ने कहा कि सरकार की तरफ से आम जनता की सहूलियत के लिए तमाम दस्तावेजों को सीएससी सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन बनवा रहे है। वहीं विगत दिनों से जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनने बंद हो रखे हैं। जिस कारण प्रदेश के सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना में आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आम लोगों को परेशान देख प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने नव नियुक्त उपजिलाधिकारी एस.एस नेगी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि उक्त प्रमाण पत्रों को बनवाने में आम जनमानस को काफी कठिनाईयों एवं दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों को पटवारी, एएनएम, आंगनवाड़ी, सपथ पत्र, ग्राम प्रधान व गवाह इत्यादि के चक्कर काटने पड़ रहे है। जिससे प्रमाण पत्र समय पर नही बन पा रहे है जिससे जनता एवं जनप्रतिनिधियों में काफी रोष है।
वहीं आपको बात दें कि भिलंगना ब्लॉक के युवा प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल समय-समय पर क्षेत्र एवं ग्रामीणों की समस्या हेतु आवाज उठाने का भरसक प्रयास करते रहते है। जिससे जनता की काफी समस्याओं का समाधान आसानी से होता है।
वहीं उक्त ज्ञापन का तत्काल संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी घनसाली ने खंड विकास अधिकारी भिलंगना व जिला पंचायतीराज अधिकारी टिहरी को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध किया है।