घनसाली/टिहरी:- कड़ाके की ठंड में राहत के लिए बहुत से लोग कमरा बंद कर हीटर, ब्लोअर या अंगीठी जलाकर सोते हैं। ऐसा करना जान पर भारी पड़ सकता है। कई बार सोते सोते लोगों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक मामला टिहरी जनपद के घनसाली में सामने आया है। यहां कमरे के अंदर अंगीठी जलाकर सोए पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना वाले दिन उनके परिवार में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे।
घटना कोटि फैगुल पट्टी में स्थित द्वारी ग्राम पंचायत की है। यहां रहने वाले मदन मोहन सेमवाल (52) द्वारी राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को गांव में ही रहने वाले उनके चचेरे भाई के बेटे की शादी के कार्यक्रम चल रहे थे। इसमें शामिल होने के बाद मदन और उनकी पत्नी जशोदी देवी (45) रात करीब 10 बजे अपने घर आकर सो गए, लेकिन शुक्रवार सुबह उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इससे चिंतित स्वजन ने कई बार आवाज दी और दरवाजा खटखटाया।
जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान कमरे में मदन और जशोदा बिस्तर पर मृत पड़े मिले। दरवाजे के पास ही अंगीठी रखी हुई थी, जो सुलग रही थी। निवर्तमान प्रधान रिंका देवी ने बताया, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दंपती की मौत अंगीठी के धुएं से दम घुटने से हुई। दंपती की एक बेटी-एक बेटा है। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा पढ़ाई कर रहा है।
आज चचेरे भाई के बेटे की थी शादी
18 जनवरी को मदन के चचेरे भाई इंद्रमणि सेमवाल के बेटे की शादी होनी है। शुक्रवार को मेहंदी का कार्यक्रम था, लेकिन इस बीच दंपती की मौत होने से सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई। इस संबंध में घनसाली थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है