घनसाली:- आज दिनांक:- 18 अगस्त 2024 को उत्तराखण्ड के गाँधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी की 25वीं पुण्यतिथि पर विभूति संगम स्मारक -चमियाला रोड घनसाली में अवस्थित प्रतिमा पर इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के पदाधिकारियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर उनके संघषों को याद कर, उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया गया।
मंच के द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर बड़ोनी जी की पुण्यतिथि पर भव्य-दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, किन्तु इस वर्ष बूढाकेदार के तिनगढ़, तोली, थाती, कोट तथा नौताड-जखन्याली, तोंणखण्ड एवं मुयालगांव में आयी दैवीय आपदा से हताहत हुए पाँच लोगों के शोक में इस कार्यक्रम का स्वरूप संक्षिप्त करते हुए केवल बड़ोनी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर मंच के सचिव विनोद शाह, मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप फोन्दणी, कोषाध्यक्ष मनोज रमोला, मीडिया प्रभारी बाँबी श्रीवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र डंगवाल, राज्य आंदोलनकारी गोविन्द बडोनी, मंच की स्पोर्ट क्लब इकाई अध्यक्ष विजय राणा, युवा मोर्चा भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप बडोनी तथा मातृशक्ति मौजूद रहीं।